• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • सभी टेस्ट टीमों के खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पर एक नजर
रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में लगाया है सबसे तेज शतक

सभी टेस्ट टीमों के खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पर एक नजर

टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है और फैंस भी स्टडियम में बड़े शॉट ही देखने आते हैं। क्रिस गेल, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी इन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Ad

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के 4 ऐतिहासिक मैच जिसका हिस्सा युवराज सिंह नहीं थे

Ad

वैसे तो टी20 में शतक लगाना आसान नहीं होता है, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में कई खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। हाल ही में इग्लैंड के लियाम लिविंग्सटोन ने 42 गेंदों में अपना पहला शतक लगाया और इंग्लैंड की तरफ से वो सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Ad

इस आर्टिकल में हम सभी टेस्ट टीमों के खिलाड़ियों द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सबसे तेज शतक पर नजर डालेंगे:

Ad

# तमीम इकबाल (बांग्लादेश- 60 गेंद)

Ad
तमीम इकबाल
Ad

बांग्लादेश टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 2016 में हुए ओमान के खिलाफ धर्मशाला में हुए वर्ल्ड टी20 मुकाबले में 60 गेंदों में शतक लगाया था। उन्होंने 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए थे। वो अपनी टीम की तरफ से टी20 में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 2 टीमें जिनके खिलाफ युवराज सिंह ने 4 शतक लगाए हैं और 3 टीम जिनके खिलाफ उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया

Ad

# तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका- 53 गेंद)

दिलशान

श्रीलंका की कप्तानी करते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने 6 अगस्त 2011 को पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था। दिलशान ने उस मैच में 57 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दिलशान ने यह रन 182.45 की स्ट्राइक रेट से बनाए और इसी की बदौलत वो इस मैच को जीत पाए थे।

यह भी पढ़ें: 4 टीमें जिनके खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 से ज्यादा शतक लगाए हैं और 2 टीम जिनके खिलाफ उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया

#) बाबर आजम (पाकिस्तान - 49 गेंद)

Ad
बाबर आजम

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल 14 अप्रैल 2021 को सेंचुरियन में टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम ने सिर्फ 49 गेंदों में धुआंधार शतक जड़ा था। 204 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को आजम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। आजम ने इस पारी में 59 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 122* रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और साथ ही में सबसे तेज शतक भी जड़ा।

# कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड- 47 गेंद)

कॉलिन मुनरो
Ad

कॉलिन मुनरो ने वैसे तो टी20 में 3 शतक लगाए हैं, लेकिन उनका सबसे तेज तक 47 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में आया था। उन्होंने इस मुकाबले में 53 गेंदों में 104 रन बनाए थे। अपनी पारी में मुनरो ने सिर्फ 3 ही चौके लगाए, लेकिन इसमें 10 छक्के शामिल थे। मुनरो का स्ट्राइक रेट 196.22 का रहा।

# क्रिस गेल (वेस्टइंडीज- 47 गेंद)

क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज शतक 47 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में हुए वर्ल्ड टी20 में लगाया था। गेल ने नाबाद रहते हुए 48 गेंदों में 100 रन बनाए। गेल ने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट इस बीच 208 का रहा।

# आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया- 47 गेंद)

Ad
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। फिंच ने 63 गेंदों में 156 रनों की तूफानी पारी खेली। फिंच ने अपनी पारी में 11 चौके और 14 छक्के लगाए। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 34 रनों से जीत लिया।

#) लियाम लिविंग्सटोन (इंग्लैंड - 42 गेंद)

England v Pakistan - First Vitality International T20
Ad

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रचा। यह इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 239.53 रहा।

# हजरतुल्लाह जजाई (अफगानिस्तान- 42 गेंद)

अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई ने फरवरी 2019 ने आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जजाई ने 62 गेंदों में 162 रन बनाए और उनकी पारी में 11 चौके और 16 छक्के शामिल थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 261.29 का रहा।

# डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका- 35 गेंद)

Ad
डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम अभी भी अपनी टीम के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत में उन्होंने 36 गेंदों में 101 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 280.55 का रहा। उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में किया।

# रोहित शर्मा (भारत- 35 गेंद)

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 शतक लगाए हैं। इस बीच उनका सबसे तेज शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में लगाया था। रोहित ने अपनी पारी में 43 गेंदों में 118 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 274.41 का रहा। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda