For Faster Reading Experience
Download Sportskeeda App!
वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में भारत ने अपनी गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 227 रनों के स्कोर पर रोक दिया था। हालांकि, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 13 रनों के स्कोर पर ही उन्होंने शिखर धवन का विकेट गंवा दिया।
अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी और वे काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे ऐसे में रोहित शर्मा ने क्रीज पर समय बिताने का फैसला किया। रोहित ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था
इस मुकाबले में रोहित ने 144 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली जो शायद उनके करियर की सबसे धीमी पारियों में से एक होगी, लेकिन रोहित द्वारा धैर्य दिखाना उस दिन भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण था।