• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा बना चुके हैं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा बना चुके हैं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड

जब से रोहित शर्मा को नई गेंद का सामना करने का मौका मिला, तब से वह अलग अंदाज में नजर आये हैं। रोहित शर्मा को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से नियमित ओपनिंग करने का मौका मिला। सलामी बल्लेबाजी के रूप में अपनी नई भूमिका के पहले कुछ वर्षों में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली, लेकिन निरंतरता की कमी और खराब शॉट के चलते वह कई बार जल्दी ही अपना विकेट खो बैठते थे। विश्व कप 2015 के बाद उन्होंने अपने खेल में सुधार किया और 50 ओवर और 20 ओवर दोनों के अनुरूप खुद को तैयार किया।

Ad

वर्ल्ड कप 2015 के 4 साल बाद आज रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और कई रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 4 वर्षों में टी-20 में 1683 रन बनाए हैं, जो भारतीय कप्तान विराट कोहली (1338) से काफी अधिक है। इसी के मध्यनजर आज हम टी-20 क्रिकेट में रोहित के 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड आपके सामने रखने जा रहे हैं।

Ad

# 4 सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक स्कोर ( 21 बार ):

Ad
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में शॉट लगाते हुए
Ad

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में 21 बार 50 से अधिक स्कोर कर चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में खेली गयी 67 रनों की शानदार पारी के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित शर्मा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 88 पारियों का समय लिया, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली 64 पारियों में 20 बार 50 से अधिक स्कोर कर चुके हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। लेकिन इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे, ऐसे में उनके पास बड़ी पारी खेलने का प्रयाप्त समय नहीं होता था।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad

#3 सबसे ज्यादा शतक (4 शतक):

Ad
रोहित शर्मा
Ad

रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है। वह अब तक 4 शतक लगा चुके है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 118 रनों का है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो 3-3 शतक के साथ दूसरे स्थान पर है।

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित ने अपना पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। धर्मशाला में खेले गये इस मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 106 रन बनाए। इसी के साथ ही सुरेश रैना के बाद वह टी-20 में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये।

उनका दूसरा और सबसे बड़ा शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आया। इंदौर में खेले गये इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 118 रन बनाए। इस दौरान शतक तक पहुँचने के लिए उन्होंने मात्र 35 गेंदों का समय लिया। टी-20 इतिहास में डेविड मिलर के साथ यह उनका सबसे तेज शतक है।

# 2 सबसे ज्यादा छक्के (107):

रोहित शर्मा
Ad

रोहित शर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये दूसरे टी-20 में 3 छक्के लगाने के साथ ही यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस समय रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 107 छक्के लगाकर टॉप पर हैं जबकि यूनिवर्स बॉस नाम से चर्चित वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 105 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर है। वैसे तो टी-20 को पॉवर हिटिंग का खेल माना जाता है लेकिन रोहित शर्मा अधिक पॉवर के बिना ही गेंद को आसानी से बाउंड्री के बाहर भेज देते हैं।

# 1 सर्वाधिक रन (2422):

रोहित पुल शॉट लगाते हुए

2015 विश्व कप के बाद से रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में रन मशीन बनकर उभरे हैं। पिछले 4 वर्षों की सर्वाधिक रनों की सूची में वह टॉप पर है। रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 88 पारियों में 2422 रन बनाकर टॉप पर हैं। इस दौरान उन्होंने 136.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda