• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • गौतम गंभीर ने धोनी की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी 
महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने धोनी की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के मामले में काफी किस्मत वाले थे। गौतम गंभीर के मुताबिक धोनी को कप्तानी के लिए बेस्ट टीम मिली थी। महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो अपनी टीम को तीनों आईसीसी ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप) जिता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे में 'SENA' देशों में मैन ऑफ द मैच रहे हैं

Ad

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टिड में बात करते हुए कहा,

"धोनी काफी लकी कप्तान थे, उन्हें कप्तानी करने के लिए काफी शानदार टीम मिली। 2011 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी करना धोनी के लिए काफी आसान था, क्योंकि हमारे पास वीरेंदर सहवाग , सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मैं खुद, विराट कोहली, युसूफ पठान थे, इसी वजह से हमारे पास बेहतरीन टीम थी। गांगुली को काफी मेहनत करनी पड़ी थी और इसका परिणाम धोनी ने इतनी ज्यादा ट्रॉफी जीती।

गौतम गंभीर ने धोनी की बतौर टेस्ट कप्तान सफलता का श्रेय जहीर खान को दिया

Ad

आपको बता दें कि भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने सिर्फ आईसीसी की तीनों ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर भी रही। हालांकि गौतम गंभीर ने इसका श्रेय जहीर खान को दिया।

गौतम गंभीर ने कहा,

Ad
"धोनी के टेस्ट क्रिकेट में सफल कप्तान बनने का एक कारण जहीर खान हैं। मेरे हिसाब से जहीर खान भारत के बेस्ट वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और उन्हें बैक करने का श्रेय सौरव गांगुली को जाता है।

गौतम गंभीर ने हमेशा से एक बात कही है कि एक अच्छी टीम ही अच्छे कप्तान को बनाती है। गौर करने वाली बात यह भी है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप जीत में गौतम गंभीर का योगदान भी काफी अहम रहा है। दोनों ही फाइनल में गौतम गंभीर ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। इसके बाद ही टीम चैंपियन बन पाई थी।

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब किसी क्रिकेटर की चोट दूसरे प्लेयर के लिए वरदान साबित हुई

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda