• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • AUSvIND: ग्लेन मैक्सवेल के लिए वरदान साबित हुआ स्पाइडर कैमरा 

AUSvIND: ग्लेन मैक्सवेल के लिए वरदान साबित हुआ स्पाइडर कैमरा 

क्रिकेट के मैदान पर अजीब वाकये होते ही रहते हैं। क्रिकेटर द्वारा लगाया गया शॉट कभी दर्शक द्वारा कैच कर लिया जाता है तो कभी शॉट बॉउंड्री के एकदम पहले रुक जाता है। इस तरह के वाकये जितने हैरानी भरे होते हैं , उतने ही दर्शकों को गुदगुदाते भी हैं। ऐसा ही एक वाकया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला , जिस पर खुद बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी मुस्कराये बिना नहीं रह सके।

इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरुआती तीन ओवर में तो विकेट बचाकर खेलने को तरजीह दी लेकिन उसके बाद उनके बल्लेबाजों ने तेज शॉट्स खेलना आरंभ कर दिया। नौवें ओवर में जब विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64 रन था और उसके दो विकेट गिर चके थे। मार्कस स्टोइनिस ने कुछ बढ़िया शॉट्स खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद मैक्सवेल ने अपने हाथ खोलते हुए 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगा दी। मैक्सवेल की इस पारी में भाग्य ने भी उनका भरपूर साथ दिया।

Ad

इस विस्फोटक पारी के दौरान मैक्सवेल खराब शॉट के चयन के कारण आउट भी हो सकते थे मगर बीच में आया स्पाइडर कैमरा उनके लिए वरदान साबित हुआ। हुआ यूं कि 16वें ओवर में कोहली ने गेंद एक बार फिर क्रुणाल पांड्या को थमाई। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर शॉट लगा दिया। मगर ये गेंद बल्ले पर ढंग से नहीं आई और हवा में चली गई। हवा में जाने के बाद गेंद स्पाइडर कैमरे से टकराई और जमीन पर लौट आई। अंपायर ने इसे तुरंत ही डेड बॉल करार दे दिया। अगर ये गेंद कैमरे से नहीं टकराती तो उनकी इस साहसिक पारी का अंत हो सकता था क्योंकि ये गेंद सीमा रेखा से बहुत दूर थी और मैदान के बीचों बीच आकर गिर गई थी। इस वाकये के बाद मैक्सवेल भी भाग्य के साथ देने पर मुस्करा दिए।

Expand Tweet

रा हटके' सेक्शन की खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda