• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • हरभजन सिंह ने किया पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच का पुराना वीडियो शेयर, लिखा पंगा मत लेना
हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने किया पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच का पुराना वीडियो शेयर, लिखा पंगा मत लेना

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सिर्फ अपनी गेंदबाजी में कमाल दिखाया है बल्कि अपने बल्ले से भी उन्होंने कई मैचों में अपना योगदान दिया है। हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने सबसे हालिया पोस्ट में 2010 एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच का एक वीडियो साझा किया है। हरभजन सिंह इस वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण इन दिनों क्रिकेट पूरी तरह से बंद है और देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है। ऐसे में हरभजन सिंह अपने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और वो लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं।

Ad

हरभजन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उन्हें कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका भज्जी भी जवाब देते हैं। बता दें, इस मैच में आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे। हालांकि, क्रीज पर हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। हरभजन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया हैं। उसमें स्कोर कार्ड में दिखाई दे रहा है जब टीम को 2 गेदों पर जीते के लिए 3 रन चाहिए थे और तब हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़े- IPL में अगर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे, तो क्या हो सकती है सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

बता दें, हरभजन सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन दिया। शाहिद अफरीदी ने हरभजन सिंह द्वारा समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद दिया है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda