• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने पीएम मोदी का किया समर्थन, ट्वीट कर कही बड़ी बात
हार्दिक पांड्या और के एल राहुल

हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने पीएम मोदी का किया समर्थन, ट्वीट कर कही बड़ी बात

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसीलिए देश में दिनों 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। सरकार इस वायरस को खत्म करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। सभी से घरों से नहीं निकलने की अपील की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने एक खास अपील देशवासियों से की है, जिसका दिग्गज क्रिकेटर के एल राहुल और हार्दिक पांड्या ने समर्थन किया है।

दरअसल पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से अपील की थी कि वो रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइटें बंद करके दीया या मोमबत्ती जलाएं। पीएम मोदी की इस अपील का राहुल और पांड्या ने समर्थन किया है। दोनों खिलाड़ियों ने ट्वीट करके पीएम मोदी का समर्थन किया।

Ad

ये भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने जुलाई-अगस्त में इस सीजन के आयोजन की जताई संभावना

हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करके कहा ' आइए मिलकर हम उन लोगों के लिए प्रकाश फैलाएं जो इस अंधकार के समय हमें राह दिखा रहे हैं। देश के करोड़ों लोगों की भावना को हम जगाएं। हमारे ड्रेसिंग रूम से लेकर आपके दरवाजे तक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। हम आपके साथ हैं नरेंद्र मोदी जी।'

Expand Tweet
Ad

वहीं के एल राहुल ने भी इसके समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने कहा ' 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक। खड़े होकर प्रकाश फैलाइए। अपनी इस भावना को जगाकर इस वायरस को हमारी पिच से भगाइए। सबकी निगाहें आपके ऊपर हैं। एकसाथ मिलकर हम इस जंग को जीत सकते हैं।'

Expand Tweet

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से थाली और घंटी बजाने की अपील की थी। इसमें पूरे देशवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। फिल्म स्टार से लेकर आम लोगों तक ने थाली और घंटी बजाकर कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं को धन्यवाद दिया था।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda