• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • लॉक डाउन के दौरान भी हार्दिक पांड्या को नहीं है आराम, कर रहे हैं ये काम
हार्दिक पांड्या

लॉक डाउन के दौरान भी हार्दिक पांड्या को नहीं है आराम, कर रहे हैं ये काम

कोरोना वायरस के बढ़ते असर को कम करने के लिए अभी सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए गए हैं। इसके कारण भारतीय खिलाड़ी अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं, ऐसे में वो खिलाड़ी जो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है। हालांकि, यह खिलाड़ी अपने घर पर रहकर भी अपने आप को फिट रख रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसे मुंबई इंडियंस ने भी रिट्वीट किया है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने वीडियो जारी करते हुए लिखा,'क्वारंटाइन ट्रेनिंग, क्वारंटाइन के दौरान अपनी फिटनेस को ना भूलें। फिट रहिए, स्वस्थ रहिए।' मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा,'हार्दिक पांड्या के लिए कोई आराम का दिन नहीं है।'

Ad

ये भी पढ़े- सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने बताया कौन हैं टी20 के दो विस्फोटक ओपनर

Expand Tweet

गौरतलब, है कि हार्दिक पांड्या अपनी पीठ की चोट के कारण बीते साल से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी जो सफल रही थी। उसके बाद माना जा रहा था कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन वो तब तक अपने आप को फिट साबित नहीं कर पाए। इतना ही नहीं वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं बन पाए थे।

हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से वो वापसी करने वाले थे। लेकिन इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस हुए ही रद्द करना पड़ा, जबकि सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए रद्द किया गया। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी को वो आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda