• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 11 नवंबर 2019
दीपक चाहर को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा (Photo-Bcci)

Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 11 नवंबर 2019

IND vs BAN: चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने की वजह से मुझे काफी फायदा हुआ-दीपक चाहर

दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट समेत 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। चाहर ने कहा है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ क्योंकि वहां ओस काफी ज्यादा पड़ती है और उन विपरीत परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का उन्हें इस मैच में फायदा मिला।

Ad

आईसीसी टी20 रैंकिंग: रोहित शर्मा और केएल राहुल टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल, दीपक चाहर ने लगाई जबरदस्त छलांग

बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से सातवें और केएल राहुल एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में भारत की तरफ से टॉप 10 में कोई भी मौजूद नहीं है। टॉप 10 के बाहर कुलदीप यादव दो स्थान के नुकसान से 14वें, क्रुणाल पांड्या 6 स्थान के फायदे से 18वें, युजवेंद्र चहल 9 स्थान के फ़ायदे से 25वें, वॉशिंगटन सुंदर 21 स्थान के फायदे से 27वें और दीपक चाहर 88 स्थान के जबरदस्त फायदे से 42वें स्थान पर हैं।

IND vs BAN: श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिया अहम बयान

Ad

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम में इस वक्त काफी प्रतिस्पर्धा है लेकिन मेरी चुनौती खुद से होती है। मैं किसी और से प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहता, मैं खुद से ही आगे निकलने की कोशिश करता हूं। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। कठिन परिस्थितियों में मैं अपने ऊपर विश्वास जताता हूं। इस पारी के बाद पता चलता है कि मैं दबाव में बेहतर बल्लेबाजी कर सकता हूं। ये मेरे और टीम के लिए भी काफी अहम पारी थी। अय्यर ने आगे कहा कि मेरे लिए जरुरी था कि पिछली कुछ सीरीज में जितने भी मौके मुझे मिले हैं, वहां नंबर 4 पर बेहतर बल्लेबाजी करुं। टीम मैनेजमेंट ने मुझे स्पष्ट कह रखा है कि तुम नंबर 4 पर बैटिंग करोगे। हमें ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो विराट कोहली या रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने पर मैच को फिनिश कर सके।

WI vs IND: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को दूसरे टी20 में 10 विकेट से हराया, दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी

Ad

भारतीय महिला टीम ने सेंट लूसिया मे खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम को 10 विकेट से हराया। इसी के साथ मेहमान टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 103-7 का स्कोर ही बना पाईं, जिसे भारतीय टीम ने 11वें ओवर में हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Syed Mushtaq Ali Trophy: तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019-20 के तीसरे दिन कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले गए। तमिलनाडु की तरफ से दिनेश कार्तिक ने एक और शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कर्नाटक के देवदत्त पडीक्कल ने 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda