• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 18 फरवरी 2020
सचिन तेंदुलकर

Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 18 फरवरी 2020

वनडे और टी20 चैंपियंस कप 2023-2031 के लिए आईसीसी के नए टूर्नामेंट

2024 एवं 2028 में टी20 चैंपियंस कप और 2025 एवं 2029 में वनडे चैंपियंस कप का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा 2027 एवं 2031 में पुरुष वर्ल्ड कप, 2026 एवं 2030 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप, 2025 से लेकर 2031 के बीच हर दो साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन किया जाएगा। 2025 और 2029 में महिला वर्ल्ड कप, 2026 एवं 2030 में महिला टी20 वर्ल्ड कप, 2023 एवं 2

Ad

सचिन तेंदुलकर को सदी के सबसे बेहतरीन स्पोर्टिंग मोमेंट का लॉरेस अवॉर्ड मिला

2011 वर्ल्ड कप जीतने के सचिन तेंदुलकर को टीम के साथी खिलाड़ियों ने कंधे पर उठाकर लैप लगाया था और इस यादगार लम्हे को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द डेकेड का अवॉर्ड मिला है। इस बेहतरीन लम्हे को 'कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन' का नाम दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ओशेन थॉमस के कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे तेज़ गेंदबाज

Ad

वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज ओशेन थॉमस के कार का जमैका में एक्सीडेंट हो गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। जमैका के सेंट कैथरीन में हाईवे 2000 पर ओल्ड हार्बर के पास थॉमस की कार एक दूसरे गाड़ी से टकराने के बाद पलट गई, लेकिन थॉमस को ज्यादा चोटें नहीं आई। जमैका ऑब्जर्वर के मुताबिक थॉमस को स्पेनिश टाउन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उन्हें जरूरी उपचार और स्कैन के बाद छोड़ दिया गया।

ICC Women's T20 World Cup 2020 - वॉर्म अप मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को दो रन से हराया

21 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 107/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 105/7 का स्कोर ही बना सकी। अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट और श्रीलंका ने सबको चौंकाते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से बुरी तरह हराया।

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda