• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 19 फरवरी 2020
विराट कोहली

Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 19 फरवरी 2020

NZ vs IND: नील वैगनर पहले टेस्ट मैच से बाहर, मैट हेनरी को किया गया शामिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज नील वैगनर पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अपने बच्चे के जन्म के मौके पर वो अपने परिवार वालों के साथ रहेंगे और इसी वजह से वो वेलिंग्टन टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह कवर के तौर पर मैट हेनरी को बुलाया गया है।

Ad

अभी 3 साल और तीनों फॉर्मेट खेलूंगा- विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अभी कम से कम 3 साल और तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेलते रहेंगे। उसके बाद किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं। अगले 3 साल में दो टी20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवरों का वर्ल्ड कप है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

Ad

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसून शनाका, वनिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 21 और न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज़ की है, वहीं 26 मैच ड्रॉ हुए हैं। इन 57 में से 23 मैच न्यूजीलैंड में खेले गए हैं जिसमें भारत ने 5 और न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते हैं, वहीं 10 मैच ड्रॉ हुए हैं।

Road Safety World Series - सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी

सड़क सुरक्षा जागरुकता के उद्देश्य को लेकर 7 मार्च से 22 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ली, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। इस सीरीज में 5 टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। वहीं उनका आखिरी लीग मुकाबला 15 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda