• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 19 जनवरी 2020
भारतीय टीम

Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 19 जनवरी 2020

रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया, स्टीव स्मिथ का शतक बेकार

बैंगलोर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतक की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने 'मैन ऑफ़ द मैच' रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक और 'मैन ऑफ़ द सीरीज' विराट कोहली के 89 रनों की मदद से 48वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Ad

रोहित शर्मा ने 9000 वनडे रनों का रिकॉर्ड बनाया, विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने 217वीं पारी में वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये। सबसे तेज़ 9000 रन के मामले में विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली (194 पारी) के नाम है।

विराट कोहली ने 82वीं पारी में कप्तान के तौर पर 5000 वनडे रन पूरे किये और महेंद्र सिंह धोनी (127 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

तीसरे वनडे में भारत की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की टीम हार की कगार पर, चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

Ad

पोर्ट एलिज़ाबेथ टेस्ट में इंग्लैंड की टीम जीत की कगार पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की पहली पारी के 499/9 के जवाब में चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई और 290 रनों से पिछड़ने के कारण उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी खराब रही और स्टंप्स के समय तक उन्होंने 62 ओवर में 102/6 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अभी भी इंग्लैंड से 188 रन पीछे है।

रणजी ट्रॉफी 2019-20, छठा राउंड: पहले दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में आज से छठे राउंड की शुरुआत हुई। बंगाल के लिए मनोज तिवारी, दिल्ली के लिए इशांत शर्मा, पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल और तमिलनाडु के लिए रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इंडिया ए ने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, पृथ्वी शॉ का जबरदस्त शतक

Ad

भारतीय ए टीम ने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड इलेवन को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49.2 ओवरों में 372 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी जबरदस्त मुकाबला किया लेकिन 6 विकेट खोकर 360 रन ही बना सकी। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

WI vs IRE: वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले का नहीं निकला नतीजा, बारिश ने डाला खलल

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच सेंट किट्स में खेले गए दूसरे मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। लगातार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और उसे रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण 19-19 ओवरों का मैच निर्धारित किया गया। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 9 विकेट पर 147 रन बनाए, जवाब में जब वेस्टइंडीज का स्कोर 16/1 था, तभी बारिश आ गई और फिर मैच आगे नहीं हो पाया।

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda