• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 20 सितंबर 2019
महेंद्र सिंह धोनी

Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 20 सितंबर 2019

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

"किसी को नहीं पता कि एमएस धोनी के दिमाग में क्या चल रहा है, खुद धोनी ही बता सकते हैं कि वो भारतीय टीम के साथ अपना भविष्य किस तरह देख रहे हैं। धोनी अभी 38 वर्ष के हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक वो 39 वर्ष के हो जायेंगे। ऐसे में समय आ गया है कि चयनकर्ता उनके अलावा दूसरे विकल्पों पर ध्यान दें।"

Ad

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की अच्छी कप्तानी का श्रेय एमएस धोनी और रोहित शर्मा को दिया

"विराट को अभी काफी लम्बा रास्ता तय करना है, उन्होंने कप्तान के रूप में विश्व कप 2019 में अच्छा किया लेकिन अभी उन्हें और आगे जाना है। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसलिए अच्छी कप्तानी करते हैं क्योंकि उनके पास लम्बे समय से रोहित और धोनी मौजूद हैं। एक कप्तान की असली परीक्षा तब होती है जब वह फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी करता है क्योंकि वहां उसकी मदद के लिए दूसरे अनुभवी खिलाड़ी नहीं होते।"

सौरव गांगुली ने भारतीय वनडे टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए दो खिलाड़ियों को बताया प्रबल दावेदार

Ad

सौरव गांगुली ने वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को प्रबल दावेदार माना है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल पर दबाव रहेगा कि वह किस तरह एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम में नंबर 4 पर अपनी जगह बचाए रखें।

एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया, तीन बैकअप कीपर के नाम बताये

Ad

"ईशान किशन और संजू सैमसन सिमित ओवर की क्रिकेट में पंत के विकल्प के रूप में मौजूद हैं। हम आने वाले भारतीय टीम के सभी दौरों के लिए पंत के बैकअप के रूप में विकेटकीपर तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा युवा कीपर श्रीकर भरत भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। "

IND A vs SA A: दूसरा अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ, भारतीय टीम ने 1-0 से जीती सीरीज

मैसूर में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला गया दूसरा आधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारत ए ने पहला मैच जीतने के कारण दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 202/3 के स्कोर पर घोषित की और इसके बाद कप्तानों की आपसी सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। भारत ए की तरफ से मैच के आखिरी दिन प्रियांक पांचाल ने 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं करुण नायर ने एक और अर्धशतक लगाया।

संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अकिला धनंजय पर आईसीसी ने लगाया एक साल का प्रतिबन्ध

Ad

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय हमेशा से ही अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को उनके खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते उनके गेंदबाजी करने पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है।

श्रीलंका टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए मिली हरी झंडी

"श्रीलंका टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए हर संभव मंजूरी मिल गई है। दोनों टीमों के बीच होने वाला दौरा तय समय के अनुसार ही होगा। उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। श्रीलंका टीम के साथ हमारे पदाधिकारी भी हमारे साथ पाकिस्तान जाएंगे और पाकिस्तान सरकार ने श्रीलंका टीम को हर प्रकार की सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया है।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda