• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 जुलाई 2019
क्रिस गेल ने अपना आखिरी विश्व कप मैच खेला

Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 जुलाई 2019

वर्ल्ड कप 2019, 42वां मैच: वेस्टइंडीज की जीत के साथ विदाई, अफगानिस्तान की सभी मैचों में हार

हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराकर जीत के साथ विदाई की। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की टीम हालाँकि टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही जीत दर्ज़ कर सकी, वहीं अफगानिस्तान की टीम को सभी 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और अंक तालिका में वह आखिरी स्थान पर रहे। शाई होप (77) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

वर्ल्ड कप 2019: टीम में एमएस धोनी की मौजूदगी को लेकर साथी खिलाड़ियों ने दिया बड़ा बयान

साथी खिलाड़ियों का मानना है कि धोनी के पास मैच के दौरान निर्णय लेने और जज करने की बेहतरीन काबिलियत है। टीम के एक साथी ने धोनी के समर्थन में कहा है हम इंग्लैंड नहीं हैं, जिसके पास लगभग दसवें नंबर तक टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है।

वर्ल्ड कप 2019: रोहित शर्मा ने चोटिल भारतीय फैन से की मुलाकात, साथ ही ऑटोग्राफ भी दिया

Ad
Expand Tweet

वर्ल्ड कप 2019: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का आरोप, फिक्स था इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबला

Ad

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का कहना है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला फिक्स था और उन्होंने हर वह कोशिश की जिससे कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएं।

वर्ल्ड कप 2019: सुंदर पिचाई ने एमएस धोनी के अंदाज में सचिन तेंदुलकर को दिया जवाब

Expand Tweet

वर्ल्ड कप का सपना पूरा नहीं हो पाना निराशाजनक: शाकिब अल हसन

Ad

"हमनें काफी अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हम यहां केवल अच्छा क्रिकेट खेलने नहीं आए थे। हम जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेरे ख्याल से यह काफी निराशाजनक है क्योंकि हमने इस मेगा इवेंट के लिए जो सपने सजाए उन्हें पूरा नहीं कर सके।"

वर्ल्ड कप 2019: महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी के बचाव में उतरे सचिन तेंदुलकर

सचिन ने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी कि बांग्लादेश के खिलाफ यह महत्वपूर्ण पारी थी। उन्होंने वही किया, जिसकी टीम को जरूरत थी। अगर वह 50वें ओवर तक क्रीज पर टिकते हैं तो फिर बाकी बल्लेबाजों की भी मदद कर सकते हैं। उनसे यही उम्मीद की जा रही थी, जिस पर वह पूरी तरह खरे उतरे।

रोहित शर्मा को पता है कि कब आक्रामक और कब शांत रहकर खेलना है: के श्रीकांत

आईसीसी के अपने कॉलम में श्रीकांत ने लिखा कि रोहित शर्मा ने किसी एक टूर्नामेंट में चार शतक लगाकर साबित कर दिया है कि वह एक असाधारण बल्लेबाज हैं। उन्होंने आगे कहा कि सलामी बल्लेबाज से आप इससे ज्यादा क्या उम्मीद रख सकते हैं। वह हर मैच में भारत को एक शानदार शुरुआत देते हैं।

अम्बाती रायडू के संन्यास के बाद विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया

Expand Tweet

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट सीजन 2019-20 का शेड्यूल जारी किया

दलीप ट्रॉफी- 17 अगस्त 2019 से 8 सितम्बर 2019

Ad

विजय हजारे ट्रॉफी- 24 सितम्बर 2019 से 25 अक्टूबर 2019

देवधर ट्रॉफी- 31 अक्टूबर 2019 से 4 नवम्बर 2019

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 8 नवम्बर 2019 से 1 दिसंबर 2019

रणजी ट्रॉफी- 9 दिसंबर 2019 से 12 मार्च 2020

ईरानी ट्रॉफी- 18 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020

चोट के कारण वेस्टइंडीज A के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए पृथ्वी शॉ

अगले हफ्ते इंडिया A का वेस्टइंडीज दौरा शुरु होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही टीम को एक झटका लगा है। युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण दौरे पर टीम के साथ नहीं जा सकेंगे और वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda