• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 दिसंबर 2019
विराट कोहली की धुआंधार पारी (Photo: BCCI)

Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 दिसंबर 2019

भारत ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली और केएल राहुल की धुआंधार पारी

हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 207/5 का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन भारतीय टीम ने जवाब में कप्तान विराट कोहली (50 गेंद 94*) और केएल राहुल (40 गेंद 62) की धुआंधार पारियों की मदद से 19वें ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पहले टी20 में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

भारतीय टीम ने सफल लक्ष्य के मामले में सबसे बड़े स्कोर (207/5) का पीछा किया। पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका (206/7) के खिलाफ 2009 में बना था।

विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 23वां अर्धशतक लगाया और सबसे ज्यादा 50 के स्कोर के मामले में रोहित शर्मा (18 अर्धशतक + 4 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में दो डे-नाईट टेस्ट मैच खेल सकती है

भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी और वहां ऐसा पहली बार हो सकता है कि सीरीज में दो डे-नाईट मैच खेले जाएं। अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी टीम के साथ घरेलू जमीन पर सीरीज में एक ही डे-नाईट टेस्ट खेलती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी, तो दो डे-नाईट टेस्ट मैच हों।

Ad

ऋषभ पन्त के बचाव में विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

कोहली ने कहा कि पन्त की काबिलियत पर हमें भरोसा है और यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे खिलाड़ी में भरोसा जगाने के लिए उन्हें मौका दें। अगर प्रदर्शन ठीक नहीं है तो भी लोगों को स्टेडियम में एमएस धोनी के नारे नहीं लगाने चाहिए।

रणजी ट्रॉफी 2019-20 का पूरा कार्यक्रम, टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी एक जगह

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda