• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019: सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने की करोड़ों की कमाई
विराट कोहली और आरोन फिंच

World Cup 2019: सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने की करोड़ों की कमाई

वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। भारत को जहां पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार मिली तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने बीते गुरुवार को 8 विकेट से हरा दिया।

भारत ने जहां पूरे वर्ल्ड कप के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी ग्रुप स्टेज में काफी अच्छा रहा था। भारत के रोहित शर्मा ने 5 शतक सहित 648 रन बनाए और वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। डेविड वॉर्नर ने भी 647 रन बनाए।

Ad

मिचेल स्टार्क ने 10 मैचों में सबसे ज़्यादा 27 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने ग्लेन मैक्ग्राथ (26) का एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में सबसे ज़्यादा 18 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले

इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में ही बाहर हो गईं। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में ICC ने प्राइजमनी के तौर पर काफी ज़्यादा रकम रखी है तो दोनों ही टीमों ने अच्छी खासी कमाई की है। इस वर्ल्ड कप की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर ( लगभग 68 करोड़, 80 लाख रूपए) है। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को लगभग 28 करोड़ रूपए की इनामी राशि मिलेगी तो वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 14 करोड़ रूपए की इनामी राशि मिलेगी।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 में एक लीग मुकाबला जीतने वाली टीम को लगभग 27 लाख रूपए की राशि मिली थी तो वहीं सभी 9 लीग मुकाबला खेलने के लिए सेमीफाइनल में नहीं जा सकी 6 टीमों को 70-70 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा हुई थी।

भारत की कमाई- 8,00,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ 48 लाख रूपए)

Ad

ऑस्ट्रेलिया की कमाई- 8,00,000 डॉलर ( लगभग 5 करोड़ 48 लाख रूपए)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda