• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल स्टेज में पहुंच गया है और आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। जहां एक तरफ भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की तो वहीं अन्य टीमें टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं।

पाकिस्तान ने 9 में से 5 मुकाबले जीते थे और उनके पास भी न्यूजीलैंड के बराबर 11 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बांग्लादेश ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वे भी केवल 3 मुकाबले ही जीत सके।

Ad

इस वर्ल्ड कप की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर ( लगभग 68 करोड़, 80 लाख रूपए) है। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को लगभग 28 करोड़ रूपए की इनामी राशि मिलेगी तो वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 14 करोड़ रूपए की इनामी राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: नॉकआउट स्टेज में टूट सकते हैं वर्ल्ड कप के ये 3 ऑलटाइम रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2019 में एक लीग मुकाबला जीतने वाली टीम को लगभग 27 लाख रूपए की राशि मिली थी तो वहीं सभी 9 लीग मुकाबला खेलने के लिए सेमीफाइनल में नहीं जा सकी 6 टीमों को 70-70 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा हुई थी। जो टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं उन्होंने भी करोड़ो में कमाई है।

Ad

पाकिस्तान- 9 मैच: 5 जीत, 3 हार और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा। 5 मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए, बारिश के कारण रद्द हुए मुकाबले में लगभग 13.50 लाख रूपए और लीग मैच की 70 लाख मिलाकर कुल 2 करोड़ 23 लाख रूपए मिले।

श्रीलंका- 9 मैच: 3 जीत, 4 हार और दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए। श्रीलंका ने लगभग 1 करोड़ 82 लाख रूपए की कमाई की।

Ad

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश- 9 मैच: 3 जीत, 5 हार और 1-1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ। अफ्रीका और बांग्लादेश ने लगभग 1 करोड़ 68 लाख रूपए की कमाई की।

वेस्टइंडीज- 9 मैच: 2 जीत, 6 हार और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। वेस्टइंडीज ने लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए की कमाई की।

अफगानिस्तान- 9 मैच खेले और सभी में हारे। अफगानिस्तान को लीग मुकाबले खेलने के लिए लगभग 70 लाख रूपए मिले।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda