• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: मोहम्मद हफीज ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद हफीज

Hindi Cricket News: मोहम्मद हफीज ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने मैच फिक्सिंग को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि टीम में रहते हुए कई लोग गलत चीजें करते थे और मैंने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास किया था। टीम में रहने के लिए मैं गलत कार्य करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ नहीं कर पाया। शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने यह बयान दिया है।

हफीज ने कहा कि वे खिलाड़ी मेरे भाई जैसे हैं और मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूँ लेकिन उन्होंने जो किया, मैं उसके खिलाफ था। मैंने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो मुझे कहा गया कि वे पाकिस्तान के लिए खेलेंगे और आपको भी खेलना है, तो निर्णय खुद ही करना होगा। मैं यह देखकर चौंका था। मैं अब भी कहता हूँ कि यह गलत है और पाकिस्तान लिए फलदायक नहीं है। किसी भी ऐसे खिलाड़ी को टीम में वापस लाना मदद नहीं करेगा।

Ad

खिलाड़ी को टीम में वापस लाना मदद नहीं करेगा।इंग्लैंड दौरे पर 2010 में पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए थे। सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर का नाम इनमें प्रमुख था। आईसीसी ने उन्हें पांच वर्ष के लिए बैन कर दिया था। मोहम्मद आमिर की उम्र इस समय काफी कम थी और वे बैन पूरा होने के बाद फिर टीम में लौट आए।

कुछ समय पहले ऐसी ही घटना का जिक्र शोएब अख्तर ने किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी टीम के दस खिलाड़ियों के साथ झगड़ा करता था। अख्तर ने यह भी कहा कि वे फिक्सिंग में शामिल होते थे और मैंने हमेशा उनका विरोध किया था। पाकिस्तान के लिए खेलते हुए मैंने कभी ऐसी चीजों का समर्थन नहीं किया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda