• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • इयान बेल ने ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का किया ऐलान, भारत के 4 खिलाड़ी शामिल
इयान बेल

इयान बेल ने ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का किया ऐलान, भारत के 4 खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बेल ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में इयान बेल ने भारत के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने कप्तान भी भारत के ही खिलाड़ी को बनाया है और जिस खिलाड़ी को इयान बेल ने कप्तान के रूप में चुना है उसका नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे। इयान बेल ने अपनी इस ऑल टाइम इलेवन में केवल उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनके खिलाफ उन्होंने अपने करियर में खेला है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने की रिकी पोंटिंग की तारीफ, कहा उन्होंने बच्चे की तरह मेरा ख्याल रखा

Ad

इयान बेल ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में मैथ्यू हेडन और वीरेंदर सहवाग को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। मैथ्यू हेडन अपने जमाने के जबरदस्त सलामी बल्लेबाज थे और वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों फॉर्मेट में उनका बोलबाला था। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 380 रन है जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। वहीं वीरेंदर सहवाग की अगर बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की परिभाषा ही उन्होंने बदल दी। सहवाग टेस्ट में भी उसी तरह की बैटिंग करते थे, जैसा वनडे में किया करते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक जड़ा और एक बार काफी करीब आकर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने एम एस धोनी को किया याद, कहा हम उन्हें काफी मिस करते हैं

मध्यक्रम की अगर बात करें तो इयान बेल ने अपनी इस टीम में रिकी पोटिंग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को रखा है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कुमार संगकारा का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इतने दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद इयान बेल ने विराट कोहली को अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है। इस टीम में कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं लेकिन इयान बेल ने विराट कोहली को कप्तान नियुक्त किया है।

Ad

ये भी पढ़ें: जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

जैक कैलिस को ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर इयान बेल ने अपनी टीम में शामिल किया है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के रूप में दो स्पिनर उन्होंने अपनी टीम में चुने हैं। ये दोनों ही स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं जहीर खान और ग्लेन मैक्ग्रा को उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है।

Ad

इयान बेल की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन

मैथ्यू हेडन, वीरेंदर सहवाग, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), जैक कैलिस, कुमार संगकारा, शेन वॉर्न, जहीर खान, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा।

Expand Tweet
Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda