• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • आईसीसी वनडे रैंकिंग: रॉस टेलर ने टॉप तीन बल्लेबाजों में जगह बनाई, डेल स्टेन को गेंदबाजी में जबरदस्त फायदा

आईसीसी वनडे रैंकिंग: रॉस टेलर ने टॉप तीन बल्लेबाजों में जगह बनाई, डेल स्टेन को गेंदबाजी में जबरदस्त फायदा

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड (112) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (111) चौथे, पाकिस्तान (102) पांचवें और ऑस्ट्रेलिया (100) छठे स्थान पर कायम है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली, गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर बरकरार हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में रॉस टेलर तीन स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। फाफ डू प्लेसी भी तीन स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रुट एक स्थान के नुकसान से चौथे, डेविड वॉर्नर दो स्थान के नुकसान से छठे, शिखर धवन एक स्थान के फायदे से आठवें, केन विलियमसन दो स्थान के नुकसान से नौवें और क़्विन्टन डी कॉक दो स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Ad

टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के फखर ज़मान 6 स्थान के फायदे से 11वें, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर 11 स्थान के फायदे से 31वें, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीन स्थान के फायदे से 49वें और शॉन मार्श 18 स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में कगिसो रबाडा दो स्थान के फायदे से चौथे, युजवेंद्र चहल और आदिल रशीद तीन स्थान के फायदे से संयुक्त पांचवें, ट्रेंट बोल्ट तीन स्थान के नुकसान से सातवें, मुजीब-उर-रहमान तीन स्थान के फायदे से आठवें, जोश हेज़लवुड चार स्थान के नुकसान से नौवें और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान दो स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर हैं।

Ad

टॉप 10 के बाहर इमरान ताहिर चार स्थान के नुकसान से 11वें, हसन अली तीन स्थान के नुकसान से 13वें, डेल स्टेन नौ स्थान के फायदे से 15वें, मिचेल स्टार्क तीन स्थान के नुकसान से 17वें, मिचेल सैंटनर एक स्थान के नुकसान से 18वें, पैट कमिंस एक स्थान के नुकसान से 19वें, शादाब खान 16 स्थान के फायदे से 24वें, एन्डाइल फेलुकवायो 6 स्थान के फायदे से 28वें, लोकी फर्ग्युसन 31 स्थान के फायदे से 42वें, लुंगी एनगीडी 19 स्थान के फायदे से 43वें, ड्वेन प्रिटोरियस 20 स्थान के फायदे से 55वें, मार्कस स्टोइनिस 37 स्थान के फायदे से 85वें और शाहीन अफरीदी 66 स्थान के जबरदस्त फायदे से 118वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Ad

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद हफ़ीज़ एक स्थान के फायदे से चौथे और मिचेल सैंटनर एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मिचेल मार्श टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सिकंदर रज़ा दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 899

2 रोहित शर्मा भारत 871

Ad

3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 808

4 जो रूट इंग्लैंड 807

5 बाबर आज़म पाकिस्तान 802

6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 791

7 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 785

8 शिखर धवन भारत 767

9 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 756

10 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 754

टॉप 10 गेंदबाज

1 जसप्रीत बुमराह भारत 841

2 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 788

3 कुलदीप यादव भारत 723

4 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 702

5 युजवेंद्र चहल भारत 683

6 आदिल राशिद इंग्लैंड 683

7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 682

8 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 679

9 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 675

10 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश 671

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda