• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • आईसीसी वनडे रैंकिंग: केन विलियमसन और जेसन रॉय को जबरदस्त फायदा, गेंदबाजी में क्रिस वोक्स और मैट हेनरी टॉप 10 में पहुंचे
विश्व चैंपियन इंग्लैंड

आईसीसी वनडे रैंकिंग: केन विलियमसन और जेसन रॉय को जबरदस्त फायदा, गेंदबाजी में क्रिस वोक्स और मैट हेनरी टॉप 10 में पहुंचे

वर्ल्ड कप 2019 के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में विश्व चैंपियन इंग्लैंड 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारतीय टीम दूसरे, उप-विजेता न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं।

बल्लेबाजों के टॉप 10 में बड़े बदलाव हुए हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से छठे और इंग्लैंड के जेसन रॉय तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा दूसरे और रॉस टेलर पांचवें स्थान पर कायम हैं। डेविड वॉर्नर एक स्थान के नुकसान से सातवें, जो रुट एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं, वहीं आरोन फिंच टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

Ad

टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जोस बटलर 2 स्थान के फायदे से 17वें, बेन स्टोक्स पांच स्थान के फायदे से 20वें और इयोन मॉर्गन भी एक स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी दो-दो स्थान के फायदे से 29वें और 32वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स 6 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं, वहीं सेमीफाइनल में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा 24 स्थान के फायदे से 108वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों के टॉप 10 में पैट कमिंस एक स्थान के नुकसान से चौथे, क्रिस वोक्स 6 स्थान के फायदे से सातवें और मैट हेनरी पांच स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। भारत के कुलदीप यादव और न्यूज़ीलैंड के लोकी फर्ग्युसन टॉप 10 से बाहर चल गए हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 13 स्थान के फायदे से 29वें, भारत के रविंद्र जडेजा दो स्थान के फायदे से 32वें और न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर दो स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं। क्रिस वोक्स छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं भारत के हार्दिक पांड्या ने टॉप 10 में जगह बनाई।

Ad

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 886

Ad

2 रोहित शर्मा भारत 881

3 बाबर आज़म पाकिस्तान 827

4 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 820

5 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 817

Ad

6 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 796

7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 794

8 जो रूट इंग्लैंड 787

9 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 781

10 जेसन रॉय इंग्लैंड 774

टॉप 10 गेंदबाज

1 जसप्रीत बुमराह भारत 809

2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 740

3 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 694

4 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 693

5 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 683

6 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 681

7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 676

8 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 663

9 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 658

10 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 656

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda