आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त 2019 को एशेज सीरीज के साथ हुई। जून 2021 तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही है। अंत में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेला जाएगा।
सभी टीमों को टेस्ट चैंपियनशिप में 6-6 सीरीज खेलनी है और हर सीरीज में 120 अंक दांव पर है। भारत का प्रदर्शन अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त रहा है और वो 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
अब नजर डालते हैं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों पर:
1- मार्नस लैबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- (13 मैच- 1675 रन, 72.82 औसत, 5 शतक)
2- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- (13 मैच- 1341 रन, 63.85 औसत, 4 शतक)
3- जो रूट (इंग्लैंड)- (16 मैच, 1292 रन, 47.85 औसत, 2 शतक)
4- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- (13 मैच 1131 रन 53.85 औसत, 4 शतक)
5- अजिंक्य रहाणे (भारत)- (13 मैच 983 रन, 51.73 औसत, 3 शतक)
6- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- (12 मैच- 948 रन, 47.40 औसत, 3 शतक)
7- जोस बटलर (इंग्लैंड)- (16 मैच - 909 रन, 33.66 औसत, 1 शतक)
8- मयंक अग्रवाल (भारत)- (12 मैच- 857 रन, 44.63 औसत- 3 शतक)
9- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - (9 मैच - 817 रन, 58.35, 3 शतक)
10- बाबर आजम (पाकिस्तान)- (8 मैच 810 रन, 81.00 औसत, 4 शतक)
{{comment_text}}
{{comment_text}}