ICC World Test Championship

ICC World Test Championship Points Table (अंक तालिका)

1 अगस्त 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की शुरुआत हुई थी। टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम को दो साल में 6 टेस्ट सीरीज खेलनी थी। जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड के पास ICC की तरफ से टेस्ट दर्जा प्राप्त था, लेकिन यह टीमें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी।

सभी टीमों की 6 सीरीज में से तीन सीरीज उनके घर में और तीन सीरीज बाहर खेलनी थी। कोरोना वायरस के कारण काफी सीरीज प्रभावित हुई और इसी वजह से ICC ने अपने नियम में बड़ा बदलाव किया और फाइनलिस्ट का फैसला जीत प्रतिशत के हिसाब से हुआ।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप दो स्थान के साथ जून 2021 में इंग्लैंड में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट चैंपियनशिप- सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

आइए नजर डालते हैं ICC टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर रही

Ad

1- भारत- (सीरीज - 6, मैच - 17, जीत - 12, हार - 4, ड्रॉ - 1, अंक - 520, जीत प्रतिशत - 72.22)(फाइनल के लिए क्वालीफाई)

2- न्यूजीलैंड- (सीरीज - 5, मैच - 11, जीत - 67, हार - 4, ड्रॉ - 0, अंक - 420, जीत प्रतिशत - 70) (फाइनल के लिए क्वालीफाई)

Ad

3-ऑस्ट्रेलिया- (सीरीज - 4, मैच - 14, जीत - 8, हार - 4, ड्रॉ - 2, अंक - 332, जीत प्रतिशत - 69.2)

4- इंग्लैंड- (सीरीज - 6, मैच - 21, जीत - 11, हार - 7, ड्रॉ - 3, अंक - 442, जीत प्रतिशत - 61.39)

5- दक्षिण अफ्रीका- (सीरीज - 5, मैच - 13, जीत - 5, हार - 8, ड्रॉ - 0, अंक - 204, जीत प्रतिशत - 44)

6- पाकिस्तान- (सीरीज - 5.5, मैच - 12, जीत - 4, हार - 5, ड्रॉ - 3, अंक - 286, जीत प्रतिशत - 43.3)

Ad

7- वेस्टइंडीज- (सीरीज - 6, मैच - 13, जीत - 3, हार - 8, ड्रॉ - 2, अंक - 200, जीत प्रतिशत - 27.8)

8- श्रीलंका- (सीरीज - 6, मैच - 12, जीत - 2, हार - 6, ड्रॉ - 4, अंक - 200, जीत प्रतिशत - 27.80)

9- बांग्लादेश- (सीरीज - 4, मैच - 7, जीत - 0, हार - 6, ड्रॉ - 1, अंक - 20, जीत प्रतिशत - 4.8)

यह भी पढ़ें: भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा शेड्यूल

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda