भारत की शानदार जीत

ICC Under 19 World Cup 2020: भारत ने बारिश से बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारतीय अंडर-19 टीम ने बारिश से बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। पहले खेलते हुए जब भारत का स्कोर 21 ओवर में 103/0 था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद मैच 23-23 ओवरों का कर दिया गया। भारत ने 23 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 115 रन बनाए। डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 193 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में कीवी टीम 21 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। भारत ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई और टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए शतकीय साझेदारी निभाई। यशस्वी जायसवाल 77 गेंद पर 57 और दिव्यांश सक्सेना 62 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने पहले 5.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने 99 रन तक 3 विकेट चटका दिए। 116 रन तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन में थी। तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कीवी टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही और लक्ष्य से 44 रन दूर रह गई। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने 4 और अथर्व अंकोलेकर ने 3 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की जबरदस्त पारी

वहीं लगातार बारिश की वजह से अफगानिस्तान और कनाडा के बीच मैच को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भी मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया। बांग्लादेश का स्कोर जब 25 ओवर में 106/9 था, तभी बारिश आ गई और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda