लिजले ली का शानदार शतक

ICC Women's T20 World Cup 2020 - दक्षिण अफ्रीका ने थाइलैंड को रिकॉर्ड अंतर से हराया, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी शिकस्त

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने थाइलैंड और 12वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया। ग्रुप बी के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिजले ली की बेहतरीन शतकीय पारी (101 रन) की बदौलत 3 विकेट पर 195 रन बनाए, जवाब में थाइलैंड की टीम 82 रन पर आउट हो गई। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 158 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 116 रन पर सिमट गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद लिजले ली और सुने लुस ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 13.2 ओवर में 131 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ली ने सिर्फ 60 गेंदों पर 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 101 रन बनाए, जबकि सुने लुस ने 61 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 195 रन बनाए जो कि महिला टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिन्होंने 2018 वर्ल्ड कप में 194 रन बनाए थे।

Ad
दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। टीम ने 46 रन तक 6 विकेट गंवा दिए और 19.1 ओवर में 82 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। सुने लुस ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 15 रन देकर 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने थाइलैंड को 113 रनों से मात दी जो वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।

दूसरे मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज एलेन जोंस आउट हो गईं। इसके बाद नताली सीवर ने 29 गेंद पर 36 रनों की पारी खेलकर स्कोर बोर्ड को गति प्रदान की । प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान हीथर नाइट ने 47 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। फ्रैन विल्सन ने भी 19 गेंद पर 22 रन बनाए।

Ad
कप्तान हीथर नाइट की बेहतरीन पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 50 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। मध्यक्रम में आलिया रियाज ने सिर्फ 33 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी पाकिस्तानी टीम 116 रन पर आउट हो गई।

इस जीत के बाद ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर पहुंच गई है और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज की टीम तीसरे और पाकिस्तान चौथे पायदान पर है। कल ग्रुप ए में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda