न्यूजीलैंड की जीत से शुरुआत

ICC Women's T20 World Cup 2020 - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को हराया 

पर्थ में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को सात विकेट और तीसरे मैच न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। ग्रुप बी के मुकाबले में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 78/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 127/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें - भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया, पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी

Ad

पहले मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए थाईलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 78 रन बना सकी। नन्नापात कोंचारोएन्काई ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये, वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान स्टेफनी टेलर ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में स्टेफनी टेलर ने नाबाद 26 और शेमैन कैम्पबेल ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली और 20 गेंद पहले टीम को जीत दिला दी। स्टेफनी टेलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि थाईलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया।

वेस्टइंडीज की जीत से शुरुआत

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अट्टापट्टू के 41 रनों की मदद से 127/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18वें ओवर में 14 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। सोफी डिवाइन ने 55 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड की हेली जेन्सेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कल पर्थ में ही ग्रुप बी में इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। इससे पहले कल टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी। 24 फरवरी को ग्रुप ए में भारत का सामना बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda