विराट कोहली

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की आगामी तीन सीरीज जो उन्हें टेस्ट चैंपियन बनने से रोक सकती है

#3 भारत बनाम इंग्लैंड

Ad
इंग्लैंड टीम
Ad

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज साल 2021 में जनवरी से मार्च के बीच खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज भारतीय धरती पर होगी और इस सीरीज के दौरान पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। घरेलू मैदान होने की वजह से भारतीय टीम का पलड़ा इस सीरीज में भारी रहेगा। परंतु जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं और उनका यहां की परिस्थितियों से जिस तरह का तालमेल देखने को मिलता है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि यह टीम भारत को उसके घर में हराने का माद्दा रखती है। इंग्लैंड का फॉर्म पहले से ही शानदार चल रहा है, जो उसने हाल ही में हुई एशेज़ सीरीज में दिखाया। इस टीम की तेज गेंदबाजी तिकड़ी: स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर जिस तरह से कहर भर पा रहे हैं, उससे किसी भी बल्लेबाज का टिकना उनके सामने मुश्किल दिखाई देता है। इंग्लैंड की टीम के पास आदिल रशीद और मोईन अली जैसे फिरकी गेंदबाज भी हैं, जो कि भारतीय परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। साथ-साथ उनके पास बल्लेबाजों की ऐसी फौज है जो किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर सकती है।

Prev 3 / 3
Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda