विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs SA: 5 खिलाड़ी जो 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने के प्रबल दावेदार हैं

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में एक पारी व 137 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक

Ad

इस पूरी सीरीज में अभी तक भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से सीरीज के आखिर में भारतीय टीम का ही कोई एक खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज चुने जाने का हकदार हो सकता है। चलिए डालते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों पर एक नज़र जो अपने प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार की रेस में हैं।

Ad

1. रविंद्र जडेजा

Ad
रविंद्र जडेजा
Ad

भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। सीरीज के दोनों मैचों में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सीरीज में खेले गए दो मुकाबलों की तीन पारियों में जडेजा 161 रन बना चुके हैं। पुणे टेस्ट में जडेजा शतक बनाने से सिर्फ 9 रनों से चूक गए थे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा दो मैचों की चार पारियों में 2.81 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Ad

2. मयंक अग्रवाल

Ad
मयंक अग्रवाल
Ad

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस सीरीज में एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने अपने करियर का पहला शतक भी लगाया। उन्होंने इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर इतिहास रच दिया। मयंक के बल्ले से इस सीरीज में अभी तक 330 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 110 का रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

3. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
Ad

रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दोनों पारियों में शतक जड़े थे। हालांकि पुणे टेस्ट में रोहित का बल्ला शांत रहा था, लेकिन उसके बावजूद वो मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं। रोहित अभी तक सीरीज के दो मैचों की तीन पारियों में 105 की औसत से 317 रन बना चुके हैं।

4. विराट कोहली

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में कुछ खास करने में नाकाम रहे थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर 7वां दोहरा शतक लगाया था। पुणे टेस्ट की इस पारी को देखकर तो यही लगता है कि रांची में भी कोहली का बल्ला जमकर आग उगलने वाला है। दो मैचों की तीन पारियों में कोहली अभी तक 101 की औसत से 305 रन बना चुके हैं।

5. रविचंद्रन आश्विन

रविचंद्रन अश्विन
Ad

करीब 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज के अभी तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। अश्विन ने इस सीरीज के दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 पारियों में 14 विकेट अपने नाम किये हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। अगर तीसरे मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की तो वो भी मैन ऑफ द सीरीज के हकदार बन सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda