पहले टी20 मैच में बारिश का साया

IND vs SA: पहले टी20 मैच को लेकर मौसम की जानकारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से शुरु होगा। दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं। विराट कोहली की अगुवाई में जहां भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है तो वहीं नए कप्तान क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी कमर कस चुकी है। हालांकि इस बेहतरीन मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है।

धर्मशाला में आज होने वाले मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग की मानें तो मैच के दौरान बारिश हो सकती है। कल भी धर्मशाला में तेज बारिश हुई थी और इसी वजह से भारतीय टीम प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी। ठीक उसी तरह आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने बारिश की वजह से इंडोर प्रैक्टिस की और इसकी तस्वीरें भी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।

Ad
Expand Tweet

इसके अलावा बीसीसीआई ने धर्मशाला के मैदान की एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिसमें साफ दिख रहा है कि आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और बारिश के पूरे आसार हैं।

Expand Tweet
Ad

आपको बता दें कि इस सीरीज के साथ ही अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियां शुरु हो जाएंगी। यही वजह है कि इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। देखना ये होगा कि पहले मैच में टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है।

ये भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Ad

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में और तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda