भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SA: पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापटनम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन) का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। लगभग 22 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले रिद्धिमान साहा को पंत के ऊपर तरजीह दी गई है। इनके अलावा लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिला है।

2 अक्टूबर से विशाखापटनम में होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी करती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम प्रबंधन ने रोहित शर्मा पर बतौर सलामी बल्लेबाज निवेश करने का फैसला किया है। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के कंधों पर होगी। रहाणे और हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था, उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

Ad
Expand Tweet

पहले टेस्ट में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। पंत को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिला था, लेकिन वह उसे भुनाने में असफल रहे थे। दूसरी तरफ भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के रूप में टीम के पास दो हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे टीम को उपयुक्त संतुलन मिलेगा। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से ऋषभ पंत बाहर, ऋद्धिमान साहा संभालेंगे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

Ad

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda