भुवनेश्वर कुमार (Photo-Google)

IND vs WI: चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर एक बार फिर चोटिल होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरु होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी खबर के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को किस प्रकार की चोट लगी है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि चयनकर्ता टीम के मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की जगह वनडे सीरीज के लिए किसी दूसरे तेज गेंदबाज को शामिल कर लिया जाएगा। अगर भुवनेश्वर कुमार के विकल्प की बात करें तो उनमें नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद के नाम प्रमुख हैं। इन्हीं तीनों में से किसी एक को भुवनेश्वर कुमार की जगह मौका मिल सकता है।

Ad

ये भी पढे़ं: असगर अफगान को दोबारा अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से चोटों से परेशान रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी की थी और अब फिर उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान वो चोटिल हो गए थे और मात्र 2.4 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा लिया था लेकिन वर्ल्ड कप के बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वो हिस्सा नहीं ले पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भुवी ने वापसी की लेकिन एक बार फिर इंजरी उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है।

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इससे पहले टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda