• Sports News
  • Hindi Cricket News
  •  क्रिकेट न्यूज: इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान

 क्रिकेट न्यूज: इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 23 जनवरी से शुरु होने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया है। अजिंक्य रहाणे और अंकित बावने को इंडिया ए के कप्तान के तौर पर चुना गया है। पहले 3 मैचों में रहाणे, जबकि आखिर के दो मैचों में बावने टीम के कप्तान होंगे। सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, जयंत यादव, नवदीप सैनी, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी सभी पांचों मैच में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं श्रेयस अय्यर और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को सिर्फ पहले 3 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा हैं।

Ad

एकदिवसीय श्रृंखला के बाद इंग्लैंड लायंस, इंडिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच भी खेलेगा। पहला मैच 7 फरवरी से वायनाड में , जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी से मैसूर में खेला जाएगा। हालांकि, प्रथम श्रेणी के मुकाबलों से पहले इंग्लैंड लायंस और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच भी होगा ,जो कि 3 फरवरी को खेला जाएगा। अभ्यास मैच के लिए इशान किशन को कप्तान बनाया गया है।

पहले 3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत ए की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडेय, जयंत यादव, सिद्दार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और नवीन चौधरी।

Ad

चौथे और पांचवे एकदिवसीय के लिए भारत ए की टीम

अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव , नवदीप सैनी, अवेश खान, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर।

Ad

दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम:

इशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शोरे, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत और राजेश मोहंती।

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda