• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज़: भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम 
बे ओवल, माउंट मौंगानुई

क्रिकेट न्यूज़: भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम 

भारतीय ए टीम के नवंबर-दिसंबर 2018 में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। भारतीय टीम तीन चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है। पहले चार दिवसीय मुकाबले के लिए अजिंक्य रहाणे भारत ए के कप्तान होंगे, वहीं अगले दो चार दिवसीय मुकाबले के लिए करुण नायर को कप्तान बनाया गया है। एकदिवसीय टीम की कप्तानी मनीष पांडे के पास होगी।

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट 16 से 19 नवंबर तक माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी को देखते हुए भारतीय सीनियर टीम के कुछ खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट 23 से 26 नवंबर तक हैमिल्टन और तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक व्हांगरेई में खेला जाएगा। इन दो मैचों के लिए करुण नायर की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।

Ad

तीन एकदिवसीय मैचों का पहला मैच 7, दूसरा मैच 9 और तीसरा मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। यह सभी मुक़ाबले माउंट मौंगानुई में खेले जाएंगे।

पहले अनाधिकारिक टेस्ट के लिए टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, मुरली विजय, पार्थिव पटेल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, केएस भरत, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, रजनीश गुरबानी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और कृष्णप्पा गौतम।

आखिरी दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए टीम: करूण नायर (कप्तान), शुबमन गिल, रवीकुमार समर्थ, इशान किशन, अंकित बावने, अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक अग्रवाल, केएस भरत, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, रजनीश गुरबानी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और कृष्णप्पा गौतम।

Ad

तीन एकदिवसीय मुकाबले के लिए टीम: मनीष पांडे (कप्तान), शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, अनमोलप्रीत सिंह, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, अंकित बावने, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल।

Click here to get Cricket News in Hindi

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda