• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IND 'A' vs ENG 'A': इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ

IND 'A' vs ENG 'A': इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ

केरल के वायनाड में खेल गया इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। खेल के चौ दिन इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई और इस तरह से ये मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। प्रियांक पांचाल को उनके बेहतरीन दोहरे शतक (206 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडिया ने 6 विकेट पर 540 रन बनाकर 200 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। प्रियांक पांचाल ने 206 और श्रीकर भरत ने 142 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा के एल राहुल ने भी शानदार 89 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस की टीम ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए। ओली पोप ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सैम हेन ने 57 रन बनाए।

Ad

गेंदबाजी की अगर बात करें तो इंडिया ए की तरफ से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने ये विकेट पहली पारी में चटकाए। दूसरी पारी में उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 और शाहबाज नदीम ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब रहा। टीम की तरफ से जैक चैपल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दूसरे सबसे सफल गेंदबाज डैनी ब्रिग्स रहे जिन्होंने 2 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से मैसूर में खेला जाएगा। उस मैच में के एल राहुल इंडिया ए के कप्तान होंगे। इसके अलावा करुण नायर को भी दूसरे मैच के लिए टीम में जगह मिली है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

इंग्लैंड लॉयंस: 340 एवं 214/5

इंडिया ए: 540/6 (प्रियांक पांचाल 206, श्रीकर भरत 142)

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda