• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IND 'A' vs ENG 'A', दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: पहले दिन भारतीय टीम का स्कोर 282/3, केएल राहुल शतक से चूके

IND 'A' vs ENG 'A', दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: पहले दिन भारतीय टीम का स्कोर 282/3, केएल राहुल शतक से चूके

मैसूर में आज से शुरू हुए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारतीय ए टीम ने 84.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन कप्तान केएल राहुल (81) शतक से चूक गए। इनके अलावा पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले प्रियांक पांचाल ने भी अर्धशतक लगाया।

भारतीय ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत काफी बेहतरीन रही। पहले विकेट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और कप्तान केएल राहुल ने 178 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और मेहमानों को निराश कर दिया। 56वें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद अभिमन्यु ने प्रियांक पांचाल के साथ दोसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े और टीम को 250 के पार पहुंचाया। शतक बनाने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन 74वें ओवर में 252 के स्कोर पर आउट हो गए। स्टंप्स से ठीक पहले प्रियांक पांचाल भी 50 रन बनाकर आउट हो गए। स्टंप्स के समय करुण नायर 14 रन बनाकर नाबाद थे और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए प्रियांक के साथ 30 रनों की साझेदारी निभाई।

Ad

इंग्लैंड लायंस की तरफ से अभी तक जैक चैपल, टॉम बेली और डॉमिनिक बेस ने एक-एक विकेट लिया है। दूसरे दिन भारतीय टीम की निगाहें 500 से ऊपर के स्कोर पर होगी, वहीं इंग्लैंड की टीम मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच वायनाड में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। उससे पहले खेली वनडे सीरीज में भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को 4-1 से हराया था।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया ए: 282/3 (अभिमन्यु ईश्वरन 117, केएल राहुल 81, प्रियांक पांचाल 50)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda