• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IND A vs SL A, तीसरा अनाधिकृत वनडे: श्रीलंका ने भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हराया

IND A vs SL A, तीसरा अनाधिकृत वनडे: श्रीलंका ने भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हराया

बेलागावी में खेले गए तीसरे अनाधिकृत वनडे मैच में श्रीलंका ए ने इंडिया ए को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर के बाद जब श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन था तभी बारिश आ गई। इसके बाद उन्हें 46 ओवर में 266 का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 43.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। 36 रन देकर 5 विकेट लेने चमिका करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले इंडिया ए के कप्तान ईशान किशन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रशांत चोपड़ा के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 13.2 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन ने 25 रन बनाए और प्रशांत चोपड़ा ने 125 गेंद पर 129 रन बनाए। मध्यक्रम में दीपक हुडा ने भी 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दूबे ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने 10 ओवरों में 36 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए।

Ad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत काफी अच्छी रही। निरोशन डिकवेला और संगीत कूरे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 17 ओवर में 82 रनों की साझेदारी की। डिकवेला ने 58 गेंद पर 62 रन बनाए, जबकि कूरे ने 103 गेंद पर 88 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे शेहान जयसूर्या ने एक और अच्छी पारी खेली और 68 गेंद पर 66 रन बनाए। आखिर में दसुन शनाका ने 22 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया ए: 291/8

Ad

श्रीलंका ए: 266/4

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda