• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है और क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। दो बार की विश्वकप विजेता भारतीय टीम भी टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम से हर किसी को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा करेंगे।

Ad

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का पूरा विश्लेषण, स्क्वाड/रोस्टर, टाइम टेबल, प्लेइंग 11, जर्सी और विश्व कप में प्रदर्शन

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून (ऑस्ट्रेलिया), 13 जून (न्यूजीलैंड), 16 जून (पाकिस्तान), 22 जून (अफगानिस्तान), 27 जून (वेस्टइंडीज), 30 जून (इंग्लैंड), 2 जुलाई (बांग्लादेश) और 6 जुलाई (श्रीलंका) के खिलाफ खेलेगी।

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार विश्वकप राउंड रोबिन फॉर्मेट में होने वाला है और हर टीम को एक दूसरे के खिलाफ एक मुकबला खेलना होगा। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता होगा कि भारत का विश्वकप में अपनी प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है?

Ad

आपको बता दें कि भारतीय टीम अबतक पाकिस्तान के खिलाफ अपने सारे मुकाबले जीते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 8 बार हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत को सिर्फ एक जीत ही मिली है।

आइए जानते हैं विश्वकप में हिस्सा लेने वाली 9 टीमों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड किस तरह का रहा है:

Ad

टीम मैच - जीत - हार - टाई/बेनतीजा - जीत प्रतिशत

ऑस्ट्रेलिया- 11 3 8 - 27.27%

पाकिस्तान- 6 6 0 - 100%

इंग्लैंड- 7 3 3 1 50%

Ad

वेस्टइंडीज- 8 5 3 - 62.5%

न्यूजीलैंड- 7 3 4 - 42.85%

श्रीलंका- 8 3 4 1 37.5%

दक्षिण अफ्रीका- 4 1 3 - 25%

बांग्लादेश- 3 2 1 - 66.66%

अफगानिस्तान- 0 0 0 - -

नोट: भारत ने वर्ल्ड कप में अबतक अफगानिस्तान के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda