AUS vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश का ऐलान, तीन बड़े बदलाव हुए

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश घोषित कर दी गई है। इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ओपनर से लेकर गेंदबाजी क्रम तक में परिवर्तन हुए हैं। मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है। उनका टेस्ट डेब्यू मेलबर्न में होगा।

भारत के खेलने वाले ग्यारह नामों में मुरली विजय और केएल राहुल दोनों को बाहर कर दिया गया है। उनका प्रदर्शन पिछले दोनों टेस्ट मैचों में बेहद खराब रहा था। इसके अलावा गेंदबाजी में उमेश यादव को बाहर बैठाया गया है। मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा को अंतिम एकादश के लिए शामिल किया गया है। रोहित शर्मा पिछले मैच में नहीं थे।

Ad

टीम इंडिया में इतने बदलाव के बाद अब देखने वाली बात यह रहेगी कि मयंक अग्रवाल के साथ ओपनर के तौर पर कौन खेलेगा। मुरली विजय और केएल राहुल दोनों बतौर ओपनर खेलते थे लेकिन उनमें से एक की जगह अग्रवाल को देने के बाद दूसरा नाम कौन होगा यह अहम रहेगा। निचले क्रम में रविन्द्र जडेजा के आने से टीम को मजबूती मिलेगी और गेंदबाजी भी ज्यादा मजबूत होगी। बीसीसीआई ने एक ट्वीट करते हुए मेलबर्न टेस्ट में खेलने वाला ग्यारह भारतीय खिलाड़ियों की सूची जारी की।

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने अंतिम ग्यारह नामों की सूची जारी कर दी। पिछले टेस्ट में खेलने वाले पीटर हैंड्सकोम्ब को बाहर करते हुए मिचेल मार्श को शामिल किया था। मिचेल मार्च माध्यम गति के तेज गेंदबाज होने के साथ ही बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। उन्हें ऑल राउंडर के तौर पर शामिल किया गया है। दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए शुरुआती मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

भारत की अंतिम एकादश

Ad

विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

Get Cricket News In Hindi Here

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda