AUS vs IND: पहले टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ-लुईस के तहत रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम को जीत के लिए 17 ओवर में 174 का रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारत सिर्फ 169/7 का स्कोर ही बना सका। एडम ज़म्पा (2/22) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच के सभी प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16वां टी20 मैच और भारत 10-6 से आगे। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत। पिछले नौ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सिर्फ दूसरी हार।

# ऑस्ट्रेलिया में लगातार चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा। आखिरी बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2012 (सिडनी) में हराया था।

# शिखर धवन (76) ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 2018 में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। शिखर के नाम इस साल 16 मैचों में 648 रन और उन्होंने फखर ज़मान (576) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

# शिखर धवन ने एक साल में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने विराट कोहली (641 रन, 2016) को पीछे छोड़ा। उन्होंने युवराज सिंह (1177 रन) को पीछे छोड़ा।

# भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन (1191 रन) पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

Ad

# कुलदीप यादव के नाम 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 31 विकेट और शुरुआती 15 मैचों में उनसे ज्यादा विकेट किसी ने नहीं लिए हैं।

# आरोन फिंच (503) एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।

ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज की प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda