मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा

IND vs BAN: ईडन गार्डंस में खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में डे-नाईट के रूप में होगा। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। भारतीय टीम का यह पहला डे-नाईट टेस्ट मैच होगा। मुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा और यह गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमत हो गए हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हमारे लम्बे समय के साझेदार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डे-नाईट टेस्ट मैच आयोजित करने की सहमति प्रदान कर दी है। मुझे इसकी घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है। यह एक बड़ा कदम होगा और इससे टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों को वापस लाने में मदद मिलेगी। इतने कम समय में हमारा निवेदन स्वीकार करने के लिए मैं बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन और बांग्लादेश के खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करता हूं।

Ad

यह भी पढ़ें:प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अनुबंध सिस्टम लाया जाएगा- सौरव गांगुली

गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने भारत में डे-नाईट टेस्ट मैच आयोजित करने के लिए विराट कोहली से भी बात की थी। इसके बाद उन्होंने बीसीबी अध्यक्ष को भी निवेदन किया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में अपनी टीम के खिलाड़ियों से बात करने के बाद किसी फैसले पर पहुँचने की बात कही थी।

बीसीबी और टीम के खिलाड़ियों ने एक बैठक में भारत दौरे पर दूसरा टेस्ट डे-नाईट के रूप में खेलने की सहमति प्रदान कर दी। अन्य कई देशों में इस तरह के टेस्ट मैच आयोजित किये गए हैं लेकिन भारत में यह पहली बार होगा जब टीम दूधिया रौशनी में गुलाबी गेंद के साथ मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन होगा। गांगुली ने बोर्ड अध्यक्ष का पद पिछले सप्ताह ही सम्भाला था और यह शानदार फैसला उनके प्रयासों का नतीजा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda