बांग्लादेश की बढ़िया गेंदबाजी (Photo: BCCI)

IND vs BAN: दिल्ली में बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत, पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को हराया

दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया और नौ मैचों में पहली बार भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मुशफिकुर रहीम (43 गेंद 60*) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से शिवम दुबे और बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

Ad

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर 10 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले में शिखर धवन और केएल राहुल ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया, लेकिन पहले 6 ओवर में सिर्फ 35 रन बने। पावरप्ले के तुरंत बाद सातवें ओवर में 36 के स्कोर पर केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर ने धुआंधार पारी खेलने की उम्मीद जगाई लेकिन 11वें ओवर में 70 के स्कोर पर वह भी 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन ने 42 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में 95 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। 16वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 102 के स्कोर पर शिवम दुबे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 27 रनों की उपयोगी लेकिन धीमी पारी खेली और 19वें ओवर में 120 के स्कोर पर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने 5 गेंदों में 14 रनों की तेज़ पारी खेली और क्रुणाल पांड्या (8 गेंद 15) के साथ मिलकर टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। आखिरी दो ओवरों में भारतीय टीम ने 30 रन जोड़े। बांग्लादेश की तरफ से अमीनुल इस्लाम और शफीउल इस्लाम ने दो-दो और अफीफ होसैन ने एक विकेट लिया।

Ad

149 के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश को भी लिटन दास (7) के रूप में पहले ही ओवर में 8 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सौम्य सरकार ने दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद नईम (28 गेंद 26) के साथ 46 रन जोड़े और टीम को 50 के पार पहुंचाया। पावरप्ले के बाद बांग्लादेश का स्कोर 45/1 था।

नईम के आउट होने के बाद सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम ने टीम को संभाला और 16वें ओवर में बांग्लादेश ने 100 का आंकड़ा पार किया। आखिरी 5 ओवर में मेहमानों को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में खलील अहमद ने सौम्य सरकार (35 गेंद 39) को 114 के स्कोर पर आउट किया और बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

Ad

मुशफिकुर रहीम ने 19वें ओवर में 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और महमुदुल्लाह (7 गेंद 15*) के साथ मिलकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। रहीम ने 43 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 148/6 (शिखर धवन 41, ऋषभ पंत 27, अमीनुल इस्लाम 2/22, शफीउल इस्लाम 2/36)

बांग्लादेश: 154/3 (मुशफिकुर रहीम 60*, सौम्य सरकार 39)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda