भारतीय क्रिकेट टीम (Photo: BCCI)

IND vs BAN: नागपुर में होने वाले तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारत ओर बांग्लादेश के बीच आज नागपुर में 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। राजकोट में हुए दूसरे टी20 में जबरदस्त जीत करते हुए सीरीज में वापसी की। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना काफी महत्वपूर्ण है। भारत टीम जहा इस साल अपने घर में पहली सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी, दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास भारत को सीरीज में हराने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।

भारतीय टीम की बात की जाए, तो दूसरी टी20 में टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और वो इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए, तो शिखऱ धवन भी लगातार रन बना रहे हैं। टीम को एक बार फिर इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। हालांकि टीम को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है, खासकर खलील अहम जोकि लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम इस अहम मैच में खलील की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव की उम्मीद की कम ही है।

Ad

यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 का का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। पहले दोनों मुकाबलों में टीम युजवेंद्र चहल के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई। इसके अलावा टीम के गेंदबाज अगर रोहित-शिखर को जल्दी आउट करते हैं, तो टीम को इससे काफी फायदा होगा और उनके जीतने के चांस में इजाफा होगा। बांग्लादेश की टीम में भी एक बदलाव हो सकता है, वो मोसद्देक होसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को शामिल कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

Ad

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद/शार्दुल ठाकुर)

बांग्लादेश: सौम्या सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), मोसाद्देक होसैन/मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद नईम, आतिफ होसैन, अमीनुल इस्लाम, शेफिउल इस्लाम, अल अमीन होसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda