IND vs NZ: भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी

भारत ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या (3/28) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहले मैच की तरह से इस मैच में उन्हें तेज़ शुरुआत नहीं मिली और साथ ही पावरप्ले में ही उनके तीन प्रमुख विकेट गिर गए। भुवनेश्वर कुमार ने टिम साइफर्ट (12) को तीसरे ओवर में आउट किया और उसके बाद छठे ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कॉलिन मुनरो (12) और डैरिल मिचेल (1) को आउट करके मेजबानों को बड़ा झटका दिया। आठवें ओवर में क्रुणाल ने कीवी कप्तान केन विलियमसन (20) को भी आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (28 गेंद 50) ने रॉस टेलर (36 गेंद 42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को 120 के पार पहुंचाया।

Ad

हालाँकि आखिरी पांच ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने फिर से जबरदस्त वापसी की और न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 158/8 का स्कोर बनाया। 16वें से 20वें ओवर तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 37 रन बनाये। भारत की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा खलील अहमद ने दो एवं भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/0 था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 79 रनों की साझेदारी निभाई और रोहित शर्मा ने अपना 16वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (2272 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने 29 गेंदों में चार छक्के और तीन चौके की मदद से 50 रन बनाये। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/1 था और आखिरी 60 गेंदों में भारत को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत थी।

Ad

11वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन ने शिखर धवन (31 गेंद 30) को आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया। 13वें ओवर में भारतीय टीम के 100 रन पूरे हुए। ऋषभ पंत ने विजय शंकर (8 गेंद 14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े, लेकिन 14वें ओवर में डैरिल मिचेल ने शंकर को आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया।

Ad

शंकर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत 28 गेंद में 40 और एमएस धोनी 17 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और डैरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

न्यूजीलैंड: 158/8 (कॉलिन डी ग्रैंडहोम 50, क्रुणाल पांड्या 3/28)

भारत: 162/3 (रोहित शर्मा 50, डैरिल मिचेल 1/15)

Get Cricket News In Hindi Here

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda