भारत vs दक्षिण अफ्रीका

IND vs SA: 5 गेंदबाज़ जो टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं 

#2 जसप्रीत बुमराह

Ad
जसप्रीत बुमराह
Ad

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस सीरीज में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही की थी। तब से लेकर अबतक बुमराह ने टेस्ट में खुद को साबित करके दिखाया है। उन्होंने अबतक 12 टेस्ट में 19.24 की औसत और 2.64 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। बुमराह केवल 12 टेस्ट मैचों में ही रैंकिंग में नंबर तीन गेंदबाज़ बन गए हैं और पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने अपने सभी 12 टेस्ट विदेशी पिचों पर खेले हैं और यह भारत में उनकी पहली टेस्ट सीरीज है।

Ad

#1 रविचंद्रन अश्विन

Ad
रविचंद्रन अश्विन
Ad

भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में भारत के अहम गेंदबाज़ हो सकते हैं। अश्विन काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। अश्विन ने अबतक 65 टेस्ट मैचों में 25.44 की औसत और 2.84 की इकॉनमी से 342 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने 26 बार पारी में पांच विकेट और सात बार मैच में दस विकेट लिए हैं। अश्विन ने टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है ,उन्होंने 15 की औसत से 38 विकेट लिए है जिसमें उन्होंने 15 बार पारी में चार विकेट और चार बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वह मैच में कुलदीप यादव या रविंद्र जडेजा के साथ स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda