• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • IND vs SA, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

IND vs SA, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

विश्व कप का आठवां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्पटन मे खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली टीम के सामने अब भारत से पार पाने की चुनौती होगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी ।

दक्षिण अफ्रीका की टीम चोट की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी चोटिल हैं और भारत के खिलाफ नहीं खेल पायेंगे। इनके अलावा डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गए हैं। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम की राह मुश्किल नजर आ रही है। इस विश्वकप में क्विन्टन डी कॉक, रस्सी वैन डर डूसेन ने अच्छी बल्लेबाजी की है। टीम को कगिसो रबाडा से बहुत उम्मीदें रहने वाली है।

Ad

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट ,लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और चैनल

भारतीय टीम साउथैम्पटन में अपने सफर का आगाज करेगी। भारत के पास रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में सबसे सफल सलामी जोड़ी है। मध्यक्रम में धोनी का अनुभव टीम के काम आयेगा। अभ्यास मैच में शतक जड़कर केएल राहुल ने अपना दावा मजबूत किया है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें रहने वाली है। भारतीय टीम का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका से भारी नजर आ रहा है।

टीम अपडेट - डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गए हैं, जबकि लुंगी एनगीडी चोटिल हैं और भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

Ad

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दक्षिण अफ्रीका:हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक,रस्सी वैन डर डूसेन,फाफ डू प्लेसी, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलकुवायो,ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

Ad

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल,एम एस धोनी, केदार जाधव,हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव,युजवेंद्र चहल/रविन्द्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह।

फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:

विकेटकीपर-क्विन्टन डी कॉक अभी शानदार फॉर्म में हैं और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं इसीलिए डी कॉक सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।

Ad

बल्लेबाज-विराट कोहली सदाबहार बल्लेबाज हैं। उनके अलावा वैन डेर डूसेन, फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल को टीम में चुना जा सकता है।

ऑलराउंडर-हार्दिक पांड्या और केदार जाधव उपयोगी ऑलराउंडर हैं। इनके चयन से फैंटेसी टीम को मजबूती मिलेगी।

गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उनके अलावा साउथैम्पटन में इमरान ताहिर और कुलदीप यादव भी सफल हो सकते हैं।

कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - फाफ डू प्लेसी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Pritam Sharma
 
See more
More from Sportskeeda