कोहली-डू प्लेसी

IND vs SA: रांची टेस्ट मैच में शायद फाफ डू प्लेसी टॉस के लिए नहीं आएँगे

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट हारकर सीरीज गंवा चुकी दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी सब चीजें आजमाना चाहते हैं। इसमें लक फैक्टर के बारे में भी सोचा गया है। लगातार दो मैचों में टॉस के बाद मैच हारने वाले डू प्लेसी रांची टेस्ट में टॉस का सिक्का उछलने के समय खुद शायद नहीं आएंगे और किसी अन्य खिलाड़ी को इस काम के लिए भेज सकते हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के खिलाफ तीन टेस्ट सीरीज हारने वाले फाफ डू प्लेसी एशिया में नौ बार टॉस हार चुके हैं। इस बार वे टॉस के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को भेज सकते हैं। मैच से पहले गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान फाफ डू प्लेसी ने इस बात का संकेत दिया। किस्मत को आजमाने के लिए वे ऐसा कर सकते हैं। उनके अनुसार हर बार टॉस हारकर मैच हारना किस्मत पर भी निर्भर करता है।

Ad

यह भी पढ़ें: रांची टेस्ट के लिए शाहबाज नदीम भारतीय टीम में शामिल

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े रन बोर्ड पर लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जब आप पहली पारी में रन बनाते हैं तो वहां से सब कुछ संभव होता है। हमें पहली पारी में बड़ा स्कोर करना होगा।

मेहमान कप्तान की सोच सही कही जा सकती है। भारतीय टीम ने भी दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया और मैच भी जीता। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में पांच सौ से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद पुणे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने छह सौ से अधिक का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था। यह चीज फाफ डू प्लेसी को भी समझ आ गई है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda