फाफ डू प्लेसी

IND vs SA: रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा पर आक्रमण करना जरूरी- फाफ डू प्लेसी

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि स्पिन गेंदबाजी को खेलते समय डिफेन्स और आक्रमण के बीच संतुलन बनाकर चलने से ही सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेलना ठीक नहीं है, एक स्टैज पर उनके खिलाफ आक्रमण कर वापस दबाव डालना भी जरुरी है।

भारत के दोनों स्पिनरों के बारे में मेहमान कप्तान ने कहा कि इन्होने भारत में बहुत शानदार गेंदबाजी की है। उनके खिलाफ आक्रमण करना होगा अन्यथा वे पूरे दिन अच्छी जगह गेंद डालते रहेंगे और उनमें से कुछ गेंदों पर आपके आउट होने का नाम लिखा रहेगा। उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजी खेलते समय आक्रमण और डिफेन्स का संतुलन बनाकर रखना चाहिए।

Ad

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के बारे में दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है उन्होंने पहली पारी की तुलना में ज्यादा तेज गेंदबाजी की। यही वजह रही कि पिच पर चीजें तेजी से घटी और उन्हें पांच विकेट भी मिले।

गौरतलब है कि विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में मेहमान टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। डीन एल्गर ने शतक जड़ा, वहीँ डू प्लेसी ने अर्धशतक जमाया। बल्लेबाजी की तुलना में उनकी गेंदबाजी काफी खराब रही। स्पिनरों ने खूब रन लुटाए और रोहित शर्मा ने कई गेंदों को छह रन के लिए सीमा रेखा के पार पहुंचाया। यही कारण रहा कि भारत ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और मैच जीता। दूसरा मैच गुरुवार से पुणे में शुरू होगा। वहां दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बार फिर कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda