विराट कोहली - 26वां टेस्ट शतक (Photo: BCCI)

IND vs SA, दूसरा टेस्ट: विराट कोहली के रिकॉर्ड सातवें दोहरे शतक की बदौलत भारत का स्कोर 600 के पार, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। भारत ने कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड सातवें दोहरे शतक की बदौलत 601/5 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे दिन स्टंप्स के समय उनका स्कोर 36/3 था। विराट कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं रविंद्र जडेजा (91) अपने शतक से चूक गए।

विराट कोहली ने दूसरे दिन पहले सत्र में अपना 26वां टेस्ट शतक लगाया और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को 350 के पार पहुंचा दिया। पहले दिन के स्कोर 273/3 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने दूसरे दिन पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए अभी तक 158 रन जोड़ लिए हैं। इस दौरान कोहली ने अपना शतक पूरा किया, वहीं रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 27.5 ओवरों में 83 रन बनाये।

Ad

लंच के बाद अजिंक्य रहाणे 59 रन बनाकर 376 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 178 रन जोड़े। रहाणे के आउट होने के बाद भी विराट कोहली ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 150 का आंकड़ा पार किया। चाय तक कोहली ने रविंद्र जडेजा (25*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभा ली थी। दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस सत्र की एकमात्र सफलता केशव महाराज के नाम रही।

विराट कोहली एवं रविंद्र जडेजा (Photo: BCCI)

चाय के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने धुआंधार बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी निभाई। विराट कोहली ने अपना सातवां दोहरा शतक लगाया और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग (6) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया।

Ad

रविंद्र जडेजा ने 104 गेंदों में 91 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके। 601 के स्कोर पर जडेजा के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। चाय के बाद भारतीय टीम ने 15.3 ओवरों में 128 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में कगिसो रबाडा ने तीन और केशव महाराज एवं सेनुरन मुथुसामी ने एक-एक विकेट लिया।

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर तक उमेश यादव ने एडेन मार्कराम (0) और डीन एल्गर (8) को पवेलियन भेज दिया था। दसवें ओवर में 33 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने टेम्बा बवुमा (8) को चलता किया और दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। दूसरे दिन की समाप्ति पर मेहमान टीम का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 36 था और थ्यूनिस डी ब्रुइन 20 एवं एनरिक नॉर्टजे 2 रन बनाकर नाबाद थे।

Ad

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में अभी भारत से 565 रन पीछे है और तीसरे दिन उनके ऊपर फॉलोऑन बचाने का बड़ा दबाव होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम की नज़रें पहली पारी में बड़ी बढ़त लेकर दक्षिण अफ्रीका को मैच से पूरी तरह बाहर करने पर होगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 601/5 (विराट कोहली 194*, रविंद्र जडेजा 90)

दक्षिण अफ्रीका: 36/3 (थ्यूनिस डी ब्रुइन 20*, उमेश यादव 2/16)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda