केएल राहुल

IND vs WI: अपनी तूफानी पारी के बाद केएल राहुल ने दी प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी20 मैच में तूफानी पारी खेलने वाले केएल राहुल ने अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा कि विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने की चिंता किये बिना मैं खेलना चाहता हूँ। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मुझे मौका मिला है जिसका फायदा उठाना है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कहा कि टी20 विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए मैं नहीं खेल रहा। मुझे बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला है जिसका फायदा मैं उठाना चाहता हूँ। आगे उन्होंने कहा कि विश्वकप में अभी समय है और मैं उसके बारे में सोचे बगैर खेलना चाहता हूँ। कोहली के साथ उनकी शतकीय साझेदारी पर इस खिलाड़ी ने कहा कि यह जरूरी था। हम दोनों ने खड़े रहकर खराब गेंदों पर शॉट खेले। साझेदारी काफी जरूरी थी। मैं अच्छा खेल पाया यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है।

Ad

यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने छक्का लगाने के बाद अजीबोगरीब इशारा करने का कारण बताया

गौरतलब है कि शिखर धवन की चोट के बाद केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में खिलाया गया और उन्होंने 40 गेंद पर 62 रन की आक्रामक पारी खेली। अहम मौके पर उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

राहुल हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। इसे जारी रखते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वही आक्रामकता बरकरार रखी। आने वाले मैचों में भी उनका प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda