ऋषभ पंत

Hindi Cricket News: एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया, तीन बैकअप कीपर के नाम बताये

दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच अभी टी20 सीरीज खेली जा रही है। मोहाली में खेला गया दूसरा मैच भारत ने 7 विकेटों से जीत लिया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने एक बार फिर खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गंवा दिया था, जिसके चलते एक बार फिर से वो सेलेक्टर्स की नज़रों में आ गए हैं।

पंत ने दूसरे टी20 में महज 4 रन बनाए थे। इस तरह के प्रदर्शन की वजह से इनके ऊपर अब टीम से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि पंत के विकल्प के रूप में कुछ युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है।

Ad

आपको बता दें, प्रसाद हमेशा से पंत के समर्थन में ही रहे हैं, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन की वजह से अब उनका भरोसा भी पंत से उठता नज़र आ रहा है। प्रसाद ने कहा, "ईशान किशन और संजू सैमसन सिमित ओवर की क्रिकेट में पंत के विकल्प के रूप में मौजूद हैं। हम आने वाले भारतीय टीम के सभी दौरों के लिए पंत के बैकअप के रूप में विकेटकीपर तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा युवा कीपर श्रीकर भरत भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। "

यह भी पढ़ें: कैसे युवराज सिंह भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज खेल रहे हैं

ईशान किशन और संजू सैमसन ने भारत ए की तरफ से खलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि केएस भरत टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं। पंत का पक्ष लेते हुए प्रसाद ने आगे कहा, "पंत एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। विश्व कप के बाद से हमारी नज़रें उनपर हैं, लेकिन अपने खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से वो हमें लगातार निराश कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए हम उनको थोड़ा और समय देना चाहते हैं। उसके बाद ही आगे कुछ फैसला लिया जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda